Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धुंआधार प्रचार, जनता से मांगे पांचों कमल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीनगर गढ़वाल के बाद चुनाव प्रचार को धार देने पहुंची रुड़की पहुंचे। इसके बाद वह देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राजधानी देहरादून के बन्नू स्कूल में उनकी जनसभा होगी। इससे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में हुई चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करना का मौका मिला है। यहां का संवाद मेरे लिए आत्म साक्षात्कार होता है। यहां के कण-कण में शंकर का वास है। जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि माफिया व उपद्रवियों को इस लायक नही छोडूंगा की वह उत्तराखंड में घुसे। सीएम योगी ने कहा कि एक विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया है।

भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए: सीएम योगी

कांग्रेस पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था। उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था। कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दिए हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।  सीएम योगी ने कहा कि आज तीन चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।

पिछला लेख उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में जा गिरी, चार लोगों की मौत
अगला लेख भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा टिहरी सीट में आज करेंगे जनसभा, रानी के लिए मांगेंगे...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook